Sri Lanka vs Afghanistan : विश्व कप में अफगानिस्तान तीसरी जीत हासिल की, इंग्लैंड-पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को हराया
Sri Lanka vs Afghanistan : अभी वनडे कब चल रहा है और तीसरे वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया है पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका ने सबसे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 241 रनों की पारी खेली अफगानिस्तान में तीन विकेट अपना खोकर 241 रन कि लक्ष्य को हासिल किया हर के साथ श्रीलंका के लिए आगे का रास्ता मुश्किल होते गया है वहीं अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को भी हराया।
श्रीलंका को अफगानिस्तान में हराया?
श्रीलंका को अफगानिस्तान ने करार 7 विकेट के साथ हरा दिया यह विश्व कप में अफगानिस्तान की तीसरी जीते हुई है इससे पहले इस टीम ने इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर उलट फिर किया था अब अफगानिस्तान की टीम अंक तालिका में 6 अंक के साथ पांचवी नंबर पर स्थान आ गई है वहीं श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल के रास्ते मुश्किलें बढ़ती जा रही है।
अफगानिस्तान की टीम निभाई भूमिका
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर 3 गेंद में 241 रन बनाए थे इसके जवाब में अफगानिस्तान ने मंत्र 45.2 ओवर में 242 रन बनाकर मैच को हासिल किया श्रीलंका के लिए किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन सभी के छुटपुट योगदान की वजह से टीम 200 रन के पार पहुंच गई सबसे ज्यादा पथुम निसांका बनाएं कुशल मेंडिस ने 39 और सदीरा समर विक्रम ने 36 रन का योगदान दिया अंत में तीक्ष्णा ने 29 रन बनाए अफगानिस्तान के लिए फल लड़क फारूकी ने चार विकेट लिए मुजीब उर रहमान को दो विकेट मिले अजमतुल्लाह और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को हराया
242 रन का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने पहले ही ओवर में गुरबाज का विकेट चटकाए था इसके बाद इब्राहिम जादरान 39 के रहमत शाह 62 के साथ मिलकर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई इन दोनों के आउट होने के बाद अजमतुल्लाह ओमरजई नाबाद 73 और कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी नवाद 58 के चौथे विकेट के लिए नबाद सैट किए साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई।